इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जनक डा० काउन्ट सीजर मैटी का जन्मदिन हर्षौल्लास के साथ मनाया गया |

भारत वर्षो के अनेक राज्यों बंगाल, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट, जम्मू- कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, गुजरात आदि प्रान्तों में डा० मैटी जन्मोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया इसका समाचार प्राप्त हुआ है |

हम सभी इ० एच० चिकित्सा पैथी के दवाओ का उपयोग कर जनता कि सेवा भाव करेंगे तब जाकर डा० मैटी जी के अंतरात्मा को शांति मिलेगी |